Friendship Status Hindi whatsapp | Friendship Quotes

Friendship Status for Whatsapp in Hindi | Friendship Quotes: Thanks for visiting friends, first of all thanks for landing this article. Are you searching for Friendship status – Friendship quotes for your friends and love ones in Hindi. Friendship Status Hindi .Here are some Friendship Status for whatsapp which will show your Friendship to your Friends and other Peoples.You can checkout the Friendship Whatsapp Status below.

 

Friendship status hindi

Friendship Status Attitude for Whatsapp

कुछ दोस्त हमारे दोस्त कम और हमारे माँ बाप के भरोसेमंद खबरी ज़्यादा होते हैं😒

दुनिया की सारी खुदाई एक तरफ, हम दोनों भाई एक तरफ

कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ जिनको बिगाड़ा मैंने था

Friendship Status Hindi

हमारी और आपकी ”दोस्ती ” इतनी गहरी हो कि, नौकरी करो आप ….. सैलरी हमारी हो

मैंने सोचा हम भी कर ले दोस्ती, दोस्त ही नहीं मिला वैसा, तो क्या करे दोस्ती

जिगरी दोस्ती वो थी… जब मेरे दोस्त ने मुझे गले लगा कर कहा था कि दौलत भी है , शौहरत भी है और इज़्ज़त भी है पर तेरे बिना ये सब बेकार है

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे.

Friendship Status Hindi

 

 

ज़िन्दगी एक RAILWAY STATION की तरह है , प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है , पर दोस्त INQUIRY COUNTER है , जो हमेशा कहते हैं May I Help You !!!!

Friendship Status Hindi

गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है,दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है!

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत ‘माईने’ रखते है, जो वक़्त आने पर मेरे सामने ‘आईने’ रखते है…

दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी… पर दोस्ती सच्ची होनी चाहिए

 

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है

करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले..।

Friendship Status Hindi

 

DIL से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,यूँ तो मिल जाता है हर कोई, मगर आप जैसे DOST नसीब वालों को मिलते हैं.

Dosto की दोस्ती में कभी कोई Rule नहीं होता हैऔर ये सिखाने के लिए, कोई School नहीं होता है|

जहाँ मोहब्बत धोखा देती है , दोस्ती वहाँ सहारा देती है

Friendship Status Hindi

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास माँगती है , ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं , पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार माँगती है

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है , मज़ा तो तब आता है , जब वक़्त बदल जाये मगर यार ना बदले

“सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।”

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों … ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.

Dosti Shayari in Hindi

वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए , और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…

Friendship Status Hindi

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को खुशनसीब पाया,तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया||

 

हम दोस्ती निभाना जानते है ,
ज़ख्म कितने भी गहरे हो दवा लगाना जानते है ,
हमें भूलने की कोशिश भी ना करना ऐ दोस्त
हम गला दबाना भी जानते है

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ गुजारो तो सही,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है

दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है ,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है ,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब ,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब ….

उम्र की राह में इन्सान बदल जाता है ,
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ,
पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है

 

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको पर सब से स्वीट यार मिला है हमको
ना रही तमन्ना किसी और की , तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको

 

मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो

 

 

 

 

 

Conclusion: Hope you all enjoyed all the above collection of “Friendship Status for WhatsApp, Facebook | Short Friendshipp Quotes“, if you really enjoyed all the above collection and you want us to share more status on Frienndship then do let us know in comments below. Have a wonderful day ahead and don’t forget to appreciate our efforts by sharing this article with your love ones.

best Frienship Whatsapp Status in hindi and English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.